रविवार, 3 जून 2012

2050 में दुनिया का सबसे अमीर देश होगा भारत

बुधवार, मार्च 28, 2012,18:24 [IST]
Indians
Ads by Google
MAX Kids Festival - POGO  www.maxfashionindia.com/cb
Biggest Kids Festival in Bangalore Experience Chota Bheem live & party
नई दिल्‍ली। हम सभी जानते हैं कि अपनी अर्थव्‍यवस्‍था के दम पर अमेरिका पूरे विश्‍व पर दादा‍गिरी दिखाता है, चीन रौब झाड़ता है और रूस किसी भी मामले में हस्‍तक्षेप करने में पीछे नहीं रहता। अगर हम भारतीय यह सोचते हैं कि यह दिन हमारे लिये कब आयेगा, तो यह जान लीजिये कि वो दिन आयेगा और जरूर आयेगा। वो भी 2050 में। जी हां 2050 में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था दुनिया में नंबर-1 पर होगी।

अमेरिका के नाइट फ्रैंक एंड सिटीप्राइवेट बैंक की वेल्‍थ रिपोर्ट 2012 ने यह अनुमान लगाया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जीडीपी 85 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जायेगी। उस समय भारत की जीडीपी वर्तमान में पूरे विश्‍व की जीडीपी से भी अधिक होगी। इसके अलावा कई अन्‍य देश भी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में उभरेंगे। यही नहीं सभी महाद्वीपों में एशिया सबसे ज्‍यादा समृद्ध होगा।

2020 में अमेरिका से आगे निकल जायेगा चीन

उत्‍तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप इस समय विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था का 41 प्रतिशत हैं, जो घट कर 18 प्रतिशत तक रह जायेंगी। वहीं एशिया का शेयर 27 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी तक पहुंच जायेगा। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में चीन की अर्थव्‍यवस्‍था अमेरिका से आगे निकल जायेगी। लेकिन चीन भी ज्‍यादा समय तक वर्चस्‍व को कायम नहीं रख पायेगा और 2050 में भारत उससे भी आगे निकल जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...