सोमवार, 6 नवंबर 2017

भूखे भारत से कैसा होगा न्यू इंडिया


भूखे भारत से कैसा होगा न्यू इंडिया 


हंगर इंडेक्स क्या है? इसका आसान अर्थ ये है कि अगर किसी देश का हंगर इंडेक्स अधिक है, तो इसका मतलब है कि उस देश में भूख की समस्या भी अधिक है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स को चार पैमाने पर नापा जाता है. ये पैमाने हैं, कुपोषण, बच्चों में कुपोषण, बच्चों के विकास में रुकावट और बाल मृत्यु दर. साल 2017 की ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट आई है.
119 देशों की सूची में भारत 100वें नंबर पर है (नेपाल, बर्मा से भी नीचे). 2014 में भारत का स्थान 55वें नंबर पर था. पिछले तीन सालों में भारत 45 सीढ़ी लुढ़कते हुए 100 पर आ गया है. ये रिपोर्ट ये नहीं बताती है कि किसी आदमी को खाना मिलता है या नहीं. ये रिपोर्ट ये बताती है कि पोषक खाना मिलता है या नहीं. बच्चों को खाने में पोषकता मिलती है या नहीं.
इस रिपोर्ट के हिसाब से भारत के बच्चों को पोषक खाना नहीं मिलता. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक, भारत में 5 साल से कम उम्र का तीन में से एक बच्चा अंडरवेट है. तीन में से एक बच्चा नाटा है, 5 में से एक बच्चा काफी कमजोर है. आंकड़ों की बाजीगरी को यहीं तक रहने दीजिए और ये देखिए कि कैसे  मिड डे मिल, मनरेगा जैसे कार्यक्रम की वजह से किसी तरह भारत का ग्रामीण हिस्सा अपना भूख शांत करता है. अन्त्योदय का चावल, मनरेगा से मिले कुछ रुपए करोड़ों घरों में चूल्हा जला देते हैं. लोग कुछ भी खा कर पेट भर लेते हैं, बिना ये चिंता किए कि उनके बच्चे के बोन डेवलपमेंट के लिए कैल्शियम और विटामिन डी मिल रहा है या नहीं.

2017 की रिपोर्ट के मुताबिक 119 देशों में भारत 100वें पायदान पर है. एशिया में भारत सिर्फ अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान से आगे है. नेपाल, बर्मा, श्रीलंका, बांग्लादेश भी भारत से बेहतर स्थिति में हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाल कुपोषण ने इस बुरी स्थिति को और बदतर बना दिया है. दुख की बात ये है कि एक तरफ देश में सबसे बड़ी मूर्ति, सबसे तेज ट्रेन यानि बुलेट ट्रेन लाने की तैयारी की जा रही है, वहीं भारत की एक बड़ी जनसंख्या को ठीक से दो जून का खाना तक नसीब नहीं हो रहा है.
सवाल यह है कि क्या ऐसे ही भूखे और कुपोषित लोगों की फौज से न्यू इंडिया बनेगा? इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में पांच साल तक की उम्र के बच्चों की कुल आबादी का 20 फीसदी अपने कद के मुकाबले बहुत कमजोर है. तीन में से एक बच्चा अंडरहाइट यानि उसका विकास ठीक से नहीं हुआ है. देश के भीतर के सरकारी आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं.
2017 के अप्रैल में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद मेंबताया था कि देश में 93 लाख से ज़्यादा बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार हैं. उन्होंने बताया कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार, देश में कुल 93.4 लाख बच्चे गंभीर रूप से कुपोषण के शिकार हैं. इसमें से 10 प्रतिशत को चिकित्सा संबंधी जटिलताओं की वजह से एनआरसी में भर्ती की ज़रूरत पड़ सकती है. एक आंकड़े के मुताबिक आज भारत में 21 फीसदी से अधिक बच्चे कुपोषित हैं. दुनिया भर में सिर्फ तीन ही देश, जिबूती, श्रीलंका और दक्षिण सूडान, ऐसे हैं, जहां 20 फीसदी से अधिक बच्चे कुपोषित हैं. जाहिर है, स्वास्थ्य और पोषण को लेकर सरकार की सारी योजनाएं इस मामले में असफल साबित हो रही हैं.

शुक्रवार, 24 मार्च 2017

EVM विश्वसनीयता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

EVM विश्वसनीयता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस


sc send notice to ec for evm fraud इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। CJI की कोर्ट ने यह नोटिस वकील मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका पर शुक्रवार को जारी किया। शर्मा ने पांच राज्यों हुए चुनावों को मिली भारी जीत पर सवाल उठाया और कहा है वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ की गई है। ऐसे ही आरोप बसपा की अध्यक्ष मायावती ने लगाए हैं।
ईवीएम की विश्वसनीयता में सवाल उठाने वालों में सबसे ऊपर मायावती का नाम शामिल है. मायावती को यूपी विधानसभा चुनाव में हार का मुह देखना पड़ा है पर उनकी हार उर जीत के बीच का फासला इतना बड़ा था जिसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल था शायद यही वजह रही कि मायावती ने ईवीएम पर सवालिया निशान लगाये हैं. मायावती के अलावा दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी पंजाब में हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए थे.
हालांकि आयोग ने मायावती के आरोपों का जोरदार खंडन किया है। आयोग ने कहा है कि आजतक ये कोई सिद्ध नहीं कर पाया है कि वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ हो सकती है। जबकि कई बार लोगों को ये मौका दिया गया।

विपिन सर (Maths Masti) और मैं

  विपिन सर (Maths Masti) और मैं विपिन सर (Maths Masti) और मैं