शुक्रवार, 24 मार्च 2017

EVM विश्वसनीयता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

EVM विश्वसनीयता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस


sc send notice to ec for evm fraud इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। CJI की कोर्ट ने यह नोटिस वकील मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका पर शुक्रवार को जारी किया। शर्मा ने पांच राज्यों हुए चुनावों को मिली भारी जीत पर सवाल उठाया और कहा है वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ की गई है। ऐसे ही आरोप बसपा की अध्यक्ष मायावती ने लगाए हैं।
ईवीएम की विश्वसनीयता में सवाल उठाने वालों में सबसे ऊपर मायावती का नाम शामिल है. मायावती को यूपी विधानसभा चुनाव में हार का मुह देखना पड़ा है पर उनकी हार उर जीत के बीच का फासला इतना बड़ा था जिसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल था शायद यही वजह रही कि मायावती ने ईवीएम पर सवालिया निशान लगाये हैं. मायावती के अलावा दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी पंजाब में हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए थे.
हालांकि आयोग ने मायावती के आरोपों का जोरदार खंडन किया है। आयोग ने कहा है कि आजतक ये कोई सिद्ध नहीं कर पाया है कि वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ हो सकती है। जबकि कई बार लोगों को ये मौका दिया गया।

विपिन सर (Maths Masti) और मैं

  विपिन सर (Maths Masti) और मैं विपिन सर (Maths Masti) और मैं