शुक्रवार, 29 जून 2012

भारत का नया धनपति
भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है। वहीं राजनैतिक गलियारे में पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का अगला राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। हालांकि इस मामले में औपचारिक फैसला अगले महीने ही हो सकेगा। देश की कई पार्टियों ने मुखर्जी के नाम पर अपना समर्थन जताकर उनकी दावेदारी भी पुख्ता कर दी है।


ऐसे में अब जब मुखर्जी का अगला राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है, तो इन हलचलों के बीच क्या आपको पता है कि देश के प्रस्तावित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कितनी दौलत के मालिक हैं? उनकी संपत्ति कहां-कहां है? नहीं पता तो चलिए हम आपको बता देते हैं। संपत्ति का ये ब्यौरा पीएमओ में मुखर्जी द्वारा दी गई 31 मार्च 2011 तक की संपत्ति से जुड़ी जानकारी के आधार पर है।


प्रणब मुखर्जी के नाम दिल्ली और कोलकात्ता में 1-1 घर है। उनके पैतृक निवास वीरभूम में स्थित घर में भी उनका एक तिहाई हिस्सा है। इसमें से दिल्ली में स्थित 785 वर्गफीट के घर की कीमत 39.20 लाख रुपये है। वहीं कोलकात्ता में बने मुखर्जी के घर की कीमत करीब 21.12 लाख रुपये के आस-पास आंकी जाती है। पैतृक निवास के एक तिहाई हिस्से का आकलन 60 हजार रुपये किया गया है।


प्रणब के पास उनके पैतृक निवास में कृषि योग्य भूमि भी मौजूद है। कुल पैतृक कृषि भूमि में से मुखर्जी के खाते में सातवा हिस्सा आता है। इसकी कुल कीमत 1.66 लाख रुपये बताई गई है।


देश के कई बैंकों में प्रणब मुखर्जी ने अपना पैसा जमा कर रखा है। इसमें से दिल्ली में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में मुखर्जी द्वारा 98242 रुपये जमा किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में प्रणब का कुल जमा 67765 रुपये है। इसके अलावा मुखर्जी ने एसबीआई की ही दिल्ली स्थित शाखा में भी 22.59 हजार रुपये जमा कर रखा है।


मुखर्जी ने बैंकों में एफडी के रूप में भी काफी पैसा जमा कर रखा है। उनके नाम कुल 35.12 लाख रुपये बतौर एफडी जमा है। वहीं उनकी पत्नी के नाम 18.89 लाख रुपये की एफडी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...