हाइड्रोजन में सांस लेने वाले एलियंस के प्रमाण मिले
सोमवार, जून 7, 2010,14:57 [IST]
The transit of Rahu and your Kundal...
वैज्ञानिकों का दावा है कि ग्रह के वातावरण में ये एलियंस सांस लेते हैं और इसकी सतह पर मौजूद ईंधन का इस्तेमाल करते हैं। यह निष्कर्ष नासा के 'कासिनी जांच' के अंतर्गत भेजे गए आंकड़ों के परीक्षण के बाद निकाला गया है। इस संबंध में दो स्तरों पर जांच की गई।
पढ़ें - हेल्थ पर लेख
पहले स्तर की जांच में पाया गया कि टाइटन के धरातल पर पाई जाने वाली हाइड्रोजन गैस अब लगभग गायब हो चुकी है जिससे पता चलता है कि एलियंस सांस ले सकते हैं। जांच के दूसरे चरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि टाइटन की धरातल पर धीरे-धीरे रसायनों की कमी हो रही है। इस संबंध में यही आशंका जताई गई है कि यहां रहने वाले एलियंस इनका उपयोग करते हैं।
नासा के वैज्ञानिक क्रिस मैके ने कहा कि हमारा अनुमान है कि जिस तरह धरती पर हम ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं उसी तरह टाइटन पर उपस्थित जीव हाईड्रोजन ग्रहण करते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार यदि संकेत जीवन से जुड़े हैं तो यह बेहद उत्साहजनक होगा। क्योंकि यह धरती के जल आधारित जीवन से अलग दूसरे प्रकार के प्राणी होंगे।