रविवार, 3 जून 2012

हाइड्रोजन में सांस लेने वाले एलियंस के प्रमाण मिले

सोमवार, जून 7, 2010,14:57 [IST]
Aien
The transit of Rahu and your Kundal...
Ads by Google
16 GB Pen Drive @ 476  tradus.in/16GB-Pen-Drive-476
Sandisk 16GB at 63% Off. Pay Cash on Delivery. Free Shipping. Buy Now
लंदन। नासा के वैज्ञानिकों को शनि ग्रह के विशाल उपग्रहों में से एक 'टाइटन' पर एलियंस की मौजूदगी के महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' के मुताबिक टाइटन के धरातल पर पाई गई रासायनिक संरचना के आधार पर नासा के वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष निकाला है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि ग्रह के वातावरण में ये एलियंस सांस लेते हैं और इसकी सतह पर मौजूद ईंधन का इस्तेमाल करते हैं। यह निष्कर्ष नासा के 'कासिनी जांच' के अंतर्गत भेजे गए आंकड़ों के परीक्षण के बाद निकाला गया है। इस संबंध में दो स्तरों पर जांच की गई।

पढ़ें - हेल्थ पर लेख

पहले स्तर की जांच में पाया गया कि टाइटन के धरातल पर पाई जाने वाली हाइड्रोजन गैस अब लगभग गायब हो चुकी है जिससे पता चलता है कि एलियंस सांस ले सकते हैं। जांच के दूसरे चरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि टाइटन की धरातल पर धीरे-धीरे रसायनों की कमी हो रही है। इस संबंध में यही आशंका जताई गई है कि यहां रहने वाले एलियंस इनका उपयोग करते हैं।

नासा के वैज्ञानिक क्रिस मैके ने कहा कि हमारा अनुमान है कि जिस तरह धरती पर हम ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं उसी तरह टाइटन पर उपस्थित जीव हाईड्रोजन ग्रहण करते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार यदि संकेत जीवन से जुड़े हैं तो यह बेहद उत्साहजनक होगा। क्योंकि यह धरती के जल आधारित जीवन से अलग दूसरे प्रकार के प्राणी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...