रविवार, 3 जून 2012

बुध ग्रह के पास खड़ा है एलियन अंतरिक्ष यान

शुक्रवार, दिसंबर 9, 2011,12:12 [IST]
spacecraft
Bengali Singer Shubhomita Banerjee ...
Ads by Google
ANA Mumbai-Japan Flights  www.ana.co.jp
Direct Flights to Japan Everyday. You Can Book and Purchase Online!
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक फुटेज में बुध ग्रह के समीप इसी ग्रह इतना बड़ा पदार्थ नजर आया है जिसके बारे में एलियंस में दिलचस्पी रखने वालों का कहना है कि इस ग्रह के समीप खड़ा किया गया यह छद्म अंतरिक्षयान हो सकता है। नासा के स्टीरियो अंतरिक्ष यान द्वारा सूर्य से निकलने वाली लपटों की तस्वीर लेने के क्रम में यह पदार्थ नजर आया है।

फुटेज में प्लाज्मा और सूर्य की लपटों को बुध ग्रह से पदार्थ को हटाते हुए दिखाया गया है। एक यू ट्यूब उपयोगकर्ता ने लिखा है कि दोनों ओर से यह बेलनाकार है। यह मुझे जहाज सा दिखता है। यह छद्म हो सकता है। यह जहाज है, इसके अलावा इस रहस्यम वस्तु की कोई व्याख्या नहीं है। लाइवसांइस के अनुसार हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि हमारे सौरमंडल में कोई एलियन दौड़ नहीं है।

अमेरिकी नौसना अनुसंधान प्रयोगशाला के इंजीनियर नाथन रिच ने कहा कि यह रहस्यमय वस्तु एक दिन पहले की बुध ग्रह की तस्वीर है।
इससे पहले लोकप्रिय वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग ने चेतावनी दी थी कि पृथ्वी वासियों को एलियन से संपर्क साधने की कोशिशें बंद करनी चाहिए क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है। एक उड़नतश्तरी विशेषज्ञ का दावा था कि एलियन ने अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक अंतरिक्षयान का अपहरण कर लिया था।

इस विशेषज्ञ का कहना था कि एलियन वाएजर-दो यान का इस्तेमाल पृथ्वी से संपर्क स्थापित करने में कर रहे हैं। मानवरहित वाएजर-दो 1977 से अंतरिक्ष में है। बीते कुछ समय से वह अजीबोगरीब संदेश भेज रहा है। इससे वैज्ञानिक भ्रमित हैं। और आज बुध ग्रह के समीप इसी ग्रह इतना बड़ा पदार्थ सामने आया है। अगर एलियंस है तो क्‍या वह अब ग्रहो पर कब्‍जा करने की फिराक में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...