'दाढ़ी' वाले थे जनरल बरार के हमलावर
मंगलवार, 2 अक्तूबर, 2012 को 15:33 IST तक के समाचार
ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुड़े
क्लिक करें
लेफ्टिनेंट जनरल केएस बरार का कहना है कि लंदन में उन पर हुए हमले ‘खालिस्तान समर्थकों द्वारा हत्या के इरादे से’ किए गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने जनरल बरार के हवाले से
बताया कि ‘खालिस्तान समर्थकों ने 1984 में हुए आपरेशन ब्लू स्टार में उनकी
भूमिका के चलते उनपर हमला किया.'हमलावरों की लंबी दाढ़ी’
"ये पूरी तरह से मेरी हत्या का प्रयास था. इंटरनेट पर भी मुझे कई तरह की धमकियां मिलती रही हैं, लेकिन कभी किसी को मुझे मारने में सफलता नहीं मिली. यहां तक कि हर साल छह जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर कट्टरपंथी सिख संगठन जुलूस निकालते हैं और मुझे मारने की कसम खाते हैं."
लेफ्टिनेंट जनरल केएस बरार
इस बीच स्कॉटलैंड यार्ड ने इस हमले को लेकर दी गई जानकारी में कहा है कि चारों हमलावरों ने गहरे रंग के कपड़े पहन रखे थे और उनकी ‘लंबी दाढ़ी’ थी.
इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
रविवार को भारतीय उच्चायोग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि जनरल बरार एक निजी दौरे पर लंदन आए थे. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार का बरार ने नेतृत्व किया था.
जरनैल सिंह भिंडरावाला के नेतृत्व में चरमपंथी सिखों के लिए एक अलग राज्य खालिस्तान की मांग कर रहे थे. इस अभियान में भिंडरवाला मारे गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें