शुक्रवार, 21 जून 2013

गांवों में महज 17 रुपए में गुजर-बसर कर रहे हैं गरीब : एनएसएसओ

एजेंसी | Jun 21, 2013, 10:55AM IST
 

 
नई दिल्ली. गांवों में रहने वाले सबसे ज्यादा गरीब लोग हर रोज औसतन 17 रुपए खर्च करते हैं। वहीं शहरों में सबसे गरीब 23 रुपए के खर्च पर दिन निकालते हैं। यह आंकड़े नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (एनएसएसओ) ने गुरुवार को जारी किए हैं। 
 
नए आंकड़ों के अनुसार, सबसे कम खर्च करने वाली पांच फीसदी आबादी का प्रतिव्यक्ति मासिक खर्च गांवों में 521.44 रुपए है। जबकि शहरों में 700.50 रुपए है। वहीं, सबसे ज्यादा खर्च करने वाली पांच फीसदी आबादी का प्रतिव्यक्ति मासिक खर्च गांवों में 4,481 रुपए हो गया है। जबकि शहरों में 10,282 रुपए। एनएसएसओ ने जुलाई 2011 से जून 2012 तक 7,496 गांवों और 5,263 शहरी विकासखंडों में सर्वेक्षण किया। अखिल भारतीय स्तर पर औसत प्रतिव्यक्ति मासिक खर्च ग्रामीण इलाकों 1,430 रुपए और शहरी इलाकों में 2,630 रुपए रहा। एक ग्रामीण के मुकाबले शहरी व्यक्ति औसतन 84 प्रतिशत ज्यादा खर्च करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...