सोमवार, 23 सितंबर 2013

बामसेफ भवन लखनऊ के सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ताआें ने बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.वामन मेश्राम को शादी की हार्दिक बधार्इ दी-

बामसेफ भवन लखनऊ के सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ताआें ने बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.वामन मेश्राम को शादी की हार्दिक बधार्इ दी-
बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.वामन मेश्राम साहब की शादी की बधार्इ देते हुए मुकेश रंगीला ने कहाँ कि मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय की शादी की खबर सुनते ही मैं चौक गया और बोले की साहब ने ऐसा क्याें निर्णय लिया? लेकिन बाद में जानकारी होने के पर मालूम चला कि दुश्मनों ने साहब के ऊपर चार बार जानलेवा हमला किया लेकिन चारों बार जानलेवा हमले में दुश्मन सफल नहीं हुए। दुश्मनों ने अपनी सारी ताकत संगठन को तहस-नहस करने के लिए लगाया लेकिन वे सफल नहीं हुए फिर कुछ हमारे ही लोगाें को विरोध में खड़ा किया ताकि वे सफल हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अन्त में इन बातों को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने ये निर्णय लिया। ताकि दुश्मन अपने आखिरी हथियार का प्रयोग ना कर सके। इस सब बातों को ध्यान में रखकर उन्हाेंने अपना जीवन साथी निशा निदेरिया चुना। जो गुजरात की एक सक्रिय कार्यकर्ता की बेटी है और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करती रही थी। और शादी के बाद उन्हाेंने अपना सारा जीवन संगठन की गति को बढ़ाने का निर्णय लिया। इस मौके पर भवन के पूर्णकालिक कार्यकर्ता मा.सवार्इ राम पुनड़ (कार्यकारी संपादक दैनिक मूलनिवासी नायक हिन्दी, लखनऊ), मा.प्रदीप अम्बेडकर (बामसेफ, प्रदेश प्रभारी, उ.प्र.), मा. राहुल वर्मा, मा.महेन्द्र कुमार, मा.शरद मोर्या, मा.जयप्रकाश भारती, मा.अखिलेश वर्मा, मा.किशन वर्मा, मा.सुरेश कुमार, मा.दारा भारतीय, मा.विपिन वर्मा, मा.अरूण अम्बेडकर, मा.विशाल गौतम, मा.अभिषेक भारतीय, मा.विकास कुमार, मा.चन्द्र भूषण, मा.जितेन्द्र मौर्य आदि कार्यकर्ताआें ने इस खुशी के मौके पर सभी को बधार्इ दी।





कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...