बुधवार, 5 अक्तूबर 2016

गुजरात : “नवरात्री गरबा के दौरान 25-50% कंडोम बिक्री में बढ़ोतरी”

गुजरात : “नवरात्री गरबा के दौरान 25-50% कंडोम बिक्री में बढ़ोतरी”




नवरात्री में गरबा के दौरान ही 25 फिसदी कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियो की बिक्री बढी है।


अहमदाबाद। एक रिपोर्ट के माध्यम से यह बात सामने आई है गुजरात में पिछले कई सालों के आँकड़ो पर नज़र ड़ाले तो साल दर साल रिकोर्ड तोड़ कंडोम की बिक्री में बढोतरी हुई है। नवरात्री में गरबा के दौरान ही 25 फिसदी कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियो की बिक्री बढी है। विशेष रुप से गुजरात के सुरत और अहमदाबाद में 50 फिसदी तक बिक्री में बढोतरी हुई हैं।

13
इसके अलावा, कंडोम कंपनियों अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रोमोशन करती है और साथ में कई ऑफर भी देती हैं। केवल यही नहीं, नवरात्री के दौरान गुजरात में गरबा आयोजन स्थलों पर सरकारी संगठनों की ओर से स्वयंसेवकों को भी तैनात किया जाता है। साथ ही एड्स के बारे में जागरुकता भी फैलायी जाती है।
13
screenshot_14सर्वेक्षण किए जाने पर मालुम हुआ कि युवा पूरे वर्ष इस त्योहार के लिए प्रतीक्षा करते हैं ताकि अभिभावको की आँखों में धुल झोक कर नैतिक बाधाओं को तोड़ने का मोका मिल जाए। नवरात्र के दौरान डांडिया और गरबा के अलावा सेक्स जैसे शब्द सुनने से अजीब तो लगता है लेकिन दुर्भाग्य से यह एक चौंकाने वाली हकीकत में बदल गया है।
screenshot_14
screenshot_13
कई तरह के गरबा करने के लिए पहने गए कपडो में लड़के लड़कियो के साथ देर रात तक ड़ांस करते हैं। इसके पीछे उनका कुछ ओर ही इरादा छिपा हुआ होता हैं लेकीन आश्चर्य वाली बात यह है कि महिलाएं भी दुकानों से गर्भ निरोधक गोली खरीदने से नही हिचकीचाती।
sanedo-garba1
लगभग यह सच एक दशक से चला आ रहा हैं लेकिन एसी स्थिति में बच्चों के माता – पिता को यह बात पचती नहीं है।
अब कंडोम कि बिक्री की वृद्दि होने से वहां के निजी जासूसों की मांग सूरत और अहमदाबाद जैसे शहरों में बढ़ती जा रही है। पेरन्टंस अपने बेटे और बेटियों पर नजर रखने के लिए इन जासूसों को हायर करते हैं।
clapping-hands-garba-1024x682
एचआईवी -एड्स सलाहकार और सामजशास्त्री डॉ गौरांग जानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम रापथ क्लब, कर्णावती कल्ब साथ ही अन्य क्षेत्रों में गरबा आयोजन स्थलों पर जागरूकता स्टाल लगाते हैं जहां युवाओ को जागुरुक किया जाता हैं और इससे हमें एक सकारात्मक बदलाव का संकेत मिल रहा है। युवा अब इस विषय पर खुल कर चर्चा करने के लिए आगे आ रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...