उप्र में अंबेडकर प्रतिमाएं तोड़ने से बवाल
Updated on: Sun, 29 Jul 2012 08:13 AM (IST)
उप्र में अंबेडकर प्रतिमाएं तोड़ने से बवाल
इन घटनाओं से नाराज बसपा कार्यकर्ताओं ने करीब चार घटे तक मुख्य मार्ग जामकर प्रदर्शन किया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने कल देर रात मेहनगर क्षेत्र के कटात-चककटात गाव में स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करके उसका एक हिस्सा खेत में फेंक दिया। नई पलिया तथा जियासठ गावों में स्थित अंबेडकर की प्रतिमाओं को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इन मूर्तियों के अवशेष देखकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त हो गई।
सूत्रों ने बताया कि नाराज ग्रामीणों तथा बसपा कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में कटात-चककटात के मुख्य मार्ग पर करीब चार घटे तक जाम लगाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा नई मूर्तिया लगवाने तथा जिम्मेदार अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर ही जाम खुल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें