नीलाम होगा दुनिया का सबसे बड़ा अंडा
गुरुवार, 28 मार्च, 2013 को 10:21 IST तक के समाचार
लंदन में क्रिस्टी के नीलामीघर में दुनिया के सबसे अंडे की नीलामी की जा रही है.
माना जा रहा है कि 13वीं या 14वीं शताब्दी में मैडागास्कर में विशालकाय पक्षी यानि एलिफेंट बर्ड ने ये अंडा दिया था.(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा ? क्लिक करें डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)
इसका वैज्ञानिक नाम एपियोर्निस मैक्सिमस है लेकिन इसे एलिफेंट बर्ड के नाम से जाना जाता है.
क्रिस्टी के विज्ञान मामलों के जानकार जेम्स हिस्लॉप ने कहा, “ये अंडा किसी भी जन्तु द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा अंडा है. ये डायनासोर के अंडों से भी बड़ा है. इससे एक बहुत बड़ा ऑमलेट बनाया जा सकता है.”
हिस्लॉप ने कहा कि किसी अंडे का इतनी अच्छी स्थिति में मिलना दुर्लभ है.
ये अंडा 24 अप्रैल को नीलामी के लिए रखा जाएगा और इसके 30000 पाउंड यानी करीब 25 लाख भारतीय रुपयों में बिकने की संभावना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें