रविवार, 3 मार्च 2013

अजब गज़ब दुनिया है मेडेलिन की

 रविवार, 3 मार्च, 2013 को 07:46 IST तक के समाचार

मेडेलिन
कोलंबिया के मेडेलिन को दुनिया के सबसे ज़्यादा सृजनशील शहर के ख़िताब से नवाज़ा गया है.
एक ग़ैर लाभकारी संस्था अर्बन लैंड इंस्टीच्यूट के ज़रिए आयोजित प्रतियोगिता में मेडेलिन को नए प्रयोग के लिहाज़ से सर्वाधिक अनूठा शहर बताया गया.
ड्रग्स उत्पादक संघों का गढ़ होने के लिए कभी मशहूर रहे मेडेलिन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल अख़बार और बैंकिग समूह सिटी के ज़रिए प्रायोजित इस प्रतियोगिता में तेल अवीव और न्यूयॉर्क को पीछे छोड़ दिया.
इस संस्थान के अनुसार मेडेलिन ने ग़रीब नागरिकों की कार्यक्षमता बढ़ाने में बेहतरीन कोशिश की है.
इस शहर में सक्षम मेट्रो और केबल कार तंत्र है जिससे लोगों को शहर के मुख्य केंद्र तक पहुंचने में आसानी होती है.
अर्बन लैंड इंस्टीच्यूट ने आठ श्रेणियों मसलन संस्कृति, रहने के अनुकूल माहौल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के आधार पर 200 शहरों की एक सूची बनाई. उसके बाद लोगों को इस लिहाज़ से टॉप शहरों के लिए ऑनलाइन मतदान करने के लिए कहा गया.
क्लिक करें पढ़े:कैंसे होंगे भविष्य के शहर
क्लिक करें तस्वीरों में देंखे शहरों की दुनिया

ख़ुश होने की वजह

अर्बन लैंड इंस्टीच्यूट का कहना है कि मेडेलिन ने आधुनिक इतिहास में सबसे उल्लेखनीय शहरी बदलाव किए हैं.
इसने मेडेलिन के नागरिकों के लिए सार्वजनिक जगहों, पुस्तकालयों, कला दीर्घाओं और इसके बुनियादी ढांचे की तारीफ़ की है.
"मेडेलिन ने आधुनिक इतिहास में सबसे ज्यादा उल्लेखनीय शहरी बदलाव किए हैं"
अर्बन लैंड इंस्टीट्यूट
इस शहर में बुनियादी सुविधाओं की बेहतर मिसाल इस बात से दी जा सकती है कि यहां एक विशाल एस्केलेटर और एक केबल कार है जो मेडेलिन की खड़ी ढलान वाले पहाड़ी इलाक़े में मौजूद ग़रीब इलाक़ों के निवासियों को घाटी में मौजूद शहर के मुख्य केंद्र तक आसानी से ले जाने का ज़रिया बनता है.
मेडेलिन के मेयर अनिबाल गेविरिया का कहना है कि यह ख़िताब शहर के 25 लाख निवासियों के लिए ख़ुशी की बात है.
अनिबाल गेविरिया ने उन कई योजनाओं की शुरुआत करने के लिए पूर्व मेयर सर्गियो फज़ाराडो की सराहना की जिनकी इस प्रतियोगिता में तारीफ़ की गई थी. हालांकि मेडेलिन अपने हिंसक इतिहास को पूरी तरह से दबाने के सक्षम नहीं रहा है.
दिसंबर में शहर के बाहरी इलाक़े के एक आलीशान घर में नौ लोगों के शव पाए गए थे.
पुलिस का मानना है कि वे मेडेलिन के एक आपराधिक गिरोह का शिकार हो गए जिनके कई सदस्य मूलतः मेडेलिन ड्रग्स कार्टेल के लिए काम करते थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...