सोमवार, 8 अप्रैल 2013

ख़बरें विस्‍तार से

बिजली कटौती के कारण बढ़ रही है जनसंख्या: अजित पवार

आज तक वेब ब्‍यूरो | नई दिल्‍ली, 8 अप्रैल 2013 | अपडेटेड: 09:44 IST

सभी नेता जनता के बीच में अपनी पहचान बनाने के लिए कई काम करते हैं लेकिन महाराष्‍ट्र उप मुख्यमंत्री अजित पवार बयान देते हैं. और बयान भी ऐसे-ऐसे कि लोग महीनों-सालों तक ना भूल पाएं. सूखे को लेकर उनके विवादास्पद बयान पर बवाल अभी थमा भी नहीं है कि उनकी जुबान से एक और आपत्तिजनक बयान बाहर आया है. अजित पवार ने कहा कि पॉवर कट जनसंख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है. अजित पवार ने कहा कि रात में बिजली जाने से लोगों के पास कोई काम नहीं और लोग बच्चे पैदा कर रहे हैं. यानी एक तरह से अजीत पवार ने सारी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया.
अजित पवार रविवार को पुणे के इंदापुर तालुका में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. अजित पवार ने कहा कि एक आदमी 55 दिन से बांध से पानी छोडऩे की जिद किए बैठा है, भूख हड़ताल पर है, क्या यह सब करके उसे पानी मिल जायेगा. जब पानी है ही नहीं तो उसे मिलेगा क्या? क्या अब हम सब सूखे डैम में पेशाब करना शुरू दें. वैसे बिना पानी के तो पेशाब भी नहीं होती है.
अजित पवान के इस ना भूले जाने वाले बयान पर विवाद और हंगामा मच गया. बवाल बढ़ता देख अजित पवार ने माफी मांगने में देर नहीं लगाई. उन्होंने कहा कि वो सूखा राहत के लिए काम करते रहेंगे. पवार ने अपने बयान में कहा कि लोगों की भावनाओँ को चोट पहुंचाने के लिए वो माफी मांगते हैं. उन्होंने सफाई दी कि उनका बयान सूखा पीड़ित लोगों के लिए नहीं था, फिर भी वो माफी मांगते हैं.
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता विनोद तावड़े ने अजित पवार के बयान को शर्मनाक बताया है. विनोद तावड़े ने कहा कि कोई नता सत्ता के नशे में किस कदर चूर हो सकता है इसका उदाहरण अजित पवार हैं. उधर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने भी अजित पवार के बयान की कड़ी निंदा की है. आम लोगों के नाम पर अपनी पार्टी की सियासत चमकाने में लगी केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी अजित पवार के बोल पर आगबबूला है. पार्टी की नेता अंजलि दमानिया का कहना है कि ऐसे नेता को कुर्सी पर रहने का हक नहीं.


और भी... http://aajtak.intoday.in/story/ajit-pawar-blames-load-shedding-for-rise-in-births-1-726698.html

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...