सोमवार, 8 अप्रैल 2013

एजेंट थे पूर्व PM राजीव गांधीः विकिलीक्स

आज तक ब्यूरो | नई दिल्ली, 8 अप्रैल 2013 | अपडेटेड: 11:12 IST

विकिलीक्स ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. विकिलीक्स ने आरोप लगाया है कि इंडियन एयरलाइन्स में काम करते हुए राजीव गांधी स्वीडन की एक कंपनी के लिए एजेंट का काम करते थे. एक अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' में छपी इस खबर के अनुसार वो स्वीडन की साब स्कानिया कंपनी के साथ जुड़े हुए थे. ये कंपनी भारत को लड़ाकू विमान बेचना चाहती थी. हालांकि ये सौदा नहीं हो सका था. उस रेस में ब्रिटिश कंपनी जुगआर ने बाजी मार ली थी.
इस खुलासे से बाद बीजेपी ने गांधी परिवार से जवाब मांगा है. बीजेपी का कहना है कि इस पूरे मामले में सरकार और गांधी परिवार को सामने आकर सफाई देनी चाहिए.
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व कुथ लिंडस्ट्रोम ने वेबसाइट 'द हूट' को दिए साक्षात्कार में भी दावा किया था कि बोफोर्स तोप सौदे में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के खिलाफ रिश्वत लेने के साक्ष्य नहीं हैं. लेकिन इटली के व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोक्की के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बावजूद उन्हें देश से सुरक्षित बाहर जाने दिया गया.
स्वीडन की हथियार कंपनी बोफोर्स पर भारतीय सेना को तोप सप्लाई करने का सौदा हथियाने के लिये 80 लाख डालर की दलाली चुकाने का आरोप है.


और भी... http://aajtak.intoday.in/story/rajiv-gandhi-was-an-agent-of--swedish-jet-1-726703.html

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...