शनिवार, 25 मई 2013

अब होगा जन-आंदोलन 
 पूरे भारत में चल रहे मूलनिवासियाें के जन-जागृति के अभियान को तेज करने के लिए महिलाआें ने भी आगे आन शुरू कर दिया है ऐसा कुछ देखने को मिला जिला आगरा के एम.सी.वीर.जू.हा.स्कूल खतैन, आगरा में मिला जहां मूलनिवासी महिलाआें ने राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और ब्राह्राणवादियों को यह दिखाना शुरू कर दिया कि अब वह दिन दूर नहीं जब हम अपने समाज को तुम लोगाें से आजाद करा लेगें। इस सम्मेलन में मुख्य अथिति-आयु सितारा ललित और मंच का संचलान आयु. निधि ललित ने किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगला थोरात (राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ) ने किया और अपने वक्तव्य में बताया कि आज हम महिलायें अपने ही घर में कैद है इसका मूल कारण है इस देश में राज कर रहे शासक लोगाें इन शासक लोगाें की वजह से हम 66 साल से गुलामी में जी रहे है। और ये लोग हमारे देश को लूटने में लगे है इसलिए अब इनको दिखाना होगा कि घर हमारा और रहो तुम अब ऐसा नहीं होगा। वैसे भी यह देश केवल हमारा यानि 85 प्रतिशत मूलनिवासियों का ही है। अगर भारत मुकित मोर्चा के द्वारा चलाये जा रहे जन-आन्दोलन में हम सभी मिल कर साथ सहयोग करें तो मैें यह ऐलान करती हूँ कि अब जब वह दिन दूर नहीं जब हम आजाद हो जायेगें इसलिए सभी मूलनिवासी बहनाें से अनुरोध है कि वे अपने गांव, शहर, ब्लाक, तहसील, जहां पर भी वह रह रही होग वहां पर ज्यादा-ज्यादा से भारत मुकित मोर्चा के जन-आन्दोलन को बढ़ाये जिससे हम सभी मूलनिवासी इस व्यवस्था से जल्दी आजाद हो सके। और यह कहकर अपनी बात को विराम दिया। और सभी महिलाओं द्वारा राष्ट्रव्यापी जन-आन्दोलन निर्माण निधि के रूप में 6850 रूपये दिये गये। इस कार्यक्रम में रेनू वर्मा, आयु. रीतू रानी, सुशीला देवी, प्रिया कुमारी, सुजाता बौद्ध, प्रतिमा बौद्ध न्रमता सिंह, फुलवती आदि सभी उपसिथति रहीं।





कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...