मैं सीएम होता, तो 15 दिन में दिखता यूपी में कानून राजः मुलायम
पीटीआई
| लखनऊ, 4 जून 2013 | अपडेटेड: 18:10 IST
जनता के पाले में खड़े दिखने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया जब तब
सार्वजनिक मंचों से अपने बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की खिंचाई करते
रहते हैं. मंगलवार को एक बार फिर वह नसीहत देने के मूड में नजर आए. मुलायम
ने कहा कि सरकार सख्ती नहीं कर रही. अगर मैं सीएम होता तो पंद्रह दिन में
यूपी की कानून व्यवस्था को सुधार देता.
मुलायम ने बेटे को सलाह दी कि सख्ती बरतने में कोई कोताही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों को अगर जेल भी भेजना पड़े, तो भेजिए, मगर लोगों को कानून का राज नजर आना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिले के हालात के लिए डीएम और एसपी जिम्मेदार हैं, अगर कुछ गड़बड़ होती है, तो उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई होनी चाहिए.
इस दौरान अखिलेश भी पिता के साथ ही मंच पर बैठे थे. उन्हें अपनी बात ध्यान से सुनने के लिए कहते हुए मुलायम बोले, संविधान की नजर में सब बराबर हैं. तो गलत करने वाले अफसर जेल क्यों नहीं भेजे जा सकते बाकी लोगों की तरह.
इस तरह के बयानों और कई सत्ता केंद्रों के चलते अखिलेश पर पड़ते दबाव को सपा मुखिया ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश पर कोई दबाव नहीं है. मैंने पिछले 15-20 दिनों में उनसे बात तक नहीं की है. मुलायम ने कहा कि हम सरकार को सलाह देते हैं, उस पर कोई दबाव नहीं डालते. इसके साथ ही मुलायम ने जोड़ा कि मैं सिर्फ उसका पिता ही नहीं हूं. पार्टी का अध्यक्ष भी हूं. इस नाते ये सब कहना मेरा फर्ज है.
मुलायम ने बेटे को सलाह दी कि सख्ती बरतने में कोई कोताही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों को अगर जेल भी भेजना पड़े, तो भेजिए, मगर लोगों को कानून का राज नजर आना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिले के हालात के लिए डीएम और एसपी जिम्मेदार हैं, अगर कुछ गड़बड़ होती है, तो उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई होनी चाहिए.
इस दौरान अखिलेश भी पिता के साथ ही मंच पर बैठे थे. उन्हें अपनी बात ध्यान से सुनने के लिए कहते हुए मुलायम बोले, संविधान की नजर में सब बराबर हैं. तो गलत करने वाले अफसर जेल क्यों नहीं भेजे जा सकते बाकी लोगों की तरह.
इस तरह के बयानों और कई सत्ता केंद्रों के चलते अखिलेश पर पड़ते दबाव को सपा मुखिया ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश पर कोई दबाव नहीं है. मैंने पिछले 15-20 दिनों में उनसे बात तक नहीं की है. मुलायम ने कहा कि हम सरकार को सलाह देते हैं, उस पर कोई दबाव नहीं डालते. इसके साथ ही मुलायम ने जोड़ा कि मैं सिर्फ उसका पिता ही नहीं हूं. पार्टी का अध्यक्ष भी हूं. इस नाते ये सब कहना मेरा फर्ज है.
और भी... http://aajtak.intoday.in/story/law-and-order-would-have-been-better-in-15-days-had-i-been-cm-of-up-says-mulayam-1-732602.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें