बुधवार, 12 जून 2013

बारांबकी















दिनांक 11-6-2013 दिन-मंगलवार को भारत मुकित मोर्चा का जिला स्तरीय महासम्मेलन, बाराबंकी के (जिला गन्ना संस्थान परिसर (निकट-माल कचेहरी रेलवे स्टेशन रोड़) बाराबंकी) में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के उदघाटक-मा.सफी उबैदुल रहमान (अध्यक्ष, मोमिन अंसार वेलफेयर एसोसिएशन, जिला सदर, बाराबंकी), मुख्य अतिथि डा.भगवान वत्स (भू.पू.प्रोफेसर, जनेस्मा पी.जी.कालेज बाराबंकी), विशेष अतिथि एड.योगेन्द्र सिंह वर्मा (पूर्व महामंत्री, जिला बार एसोशिएशन, बाराबंकी) इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मा.वामन मेश्राम (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत मुकित मोर्चा) ने किया और आजादा भारत में शासक वर्ग ने अपनी सŸाा पर अनियंत्रित सŸाा स्थापित करने के लिए खास तौर पर अल्पसंख्यक ब्राह्राणों की अनियंत्रित सŸाा स्थापित करने के लिए आतंकवाद, भ्रष्टाचार, भुखमरी, नक्सलवाद जैसी बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय समस्या पैदा की। परन्तु भारत की प्रजा को इसके बारे में कोर्इ जानकारी नहीं है। साथ ही भारत का शासक वर्ग जो ब्राह्राण है विदेशी में ऐसा प्रचार करता है कि, भारत का लोकतंत्र लार्जेस्ट डेमाक्रेसी  है और विदेशी लोग भी उससे प्रभावित है। और आगे का कि इन सब से छुटकारा पाने के लिए केवल एक ही विकल्प है और वह है भारत मुकित मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे है राष्ट्रव्यापी जन-आन्दोलन। इसलिए आप सभी को तन-मन-धन से भारत मुकित मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी जन-आन्दोलन में शामिल हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...