अंबेडकर निवास रही इमारत को खरीदे सरकार'
मुंबई, एजेंसीFirst Published:10-01-15 03:02 PMLast Updated:10-01-15 03:02 PM
भाजपा ने आज सरकार से मांग की कि वह लंदन में डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर का निवास स्थल रह चुकी तीन मंजिली इमारत खरीद ले।
मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि घर के अधिग्रहण में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की खातिर उन्होंने वित्त मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखा है।
शेलार ने बताया, अंबेडकर को मानने वाले और महाराष्ट्र के लोगों के लिए यह एक भावनात्मक मुददा है।
इस घर का बाजार मूल्य 40 करोड़ रूपया है। गोल्डश्मिट एंड हौलेंड के एक एजेंट के हवाले से शेलार ने बताया कि पिछले साल यह गतिविधि शुरू होने के बाद, भारतीय अधिकारियों ने इस संपत्ति में दिलचस्पी दिखानी बंद कर दी।
पूर्व मुख्यमंत्री पथ्वीराज चव्हाण ने भी केन्द्र सरकार से इस संपत्ति को खरीदने के लिए आग्रह किया था।
चव्हाण ने कहा जब मेरा कार्यकाल समाप्त होने को था, हमने इस मकान को खरीदने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया था। इसकी अंतरराष्ट्रीय लेनदेन होगी और केवल केन्द्र सरकार ही इसे खरीद सकती है। मुझे नहीं मालूम कि बाद में क्या हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें