रविवार, 11 जनवरी 2015

सुभाष चंद्र बोस की हत्या स्टालिन ने करवाई थी: स्वामी

सुभाष चंद्र बोस की हत्या स्टालिन ने करवाई थी: स्वामी

बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी
फोटो शेयर करें
कोलकाता
बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने शनिवार को दावा किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत 1945 के विमान हादसे में नहीं हुई थी बल्कि सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के इशारे पर उनकी हत्या की गई थी।

स्वामी ने नेताजी से संबंधित गुप्त दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि स्टालिन ने नेता जी को साइबेरिया में कैद करवाकर उनकी हत्या करवाई थी। वह मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।


स्वामी ने कहा कि गुप्त दस्तावेजों को सार्वजनिक करने से ब्रिटेन और रूस से भारत के रिश्ते में खटास आएगी लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाएंगे। स्वामी ने कहा, ''हमारे पास मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक मौत को धता बताकर बोस चीन के मंचूरिया पहुंचे थे, जो उस समय रूस के कब्जे में था। उन्हें उम्मीद थी कि रूस उनकी मदद करेगा लेकिन स्टालिन ने साइबेरिया की एक जेल में उन्हें कैद कर दिया और 1953 में किसी समय या तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया या उनका दम घोंट दिया गया।''

स्वामी ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जानकारी थी कि बोस साइबेरिया के याकुत्स्क जेल में कैद हैं। उन्होंने कहा, ''जल्दबाजी में और नतीजे का अध्ययन किए बिना दस्तावेजों को सार्वजनिक करना कठिन है। ब्रिटेन और रूस के साथ भारत के रिश्ते प्रभावित होंगे, लेकिन मैं दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए प्रधानमंत्री को राजी करूंगा।''

स्वामी ने कहा, ''बोस की मौत के पीछे के रहस्य का समाधान होना चाहिए और दस्तवाजों को सार्वजनिक करना चाहिए। क्योंकि यह बोस की वीरता का कारनामा ही था, जिसने अंग्रेजों को भारत छोड़ने में अहम भूमिका निभाई।'' नेताजी के वंशज, इतिहासकार और कई संगठन नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने को लेकर अभियान चला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...