BJP के लिए की जा रही EVM से छेड़छाड़: केजरी
वार्ता | Feb 03, 2015 at 02:30pm | Updated Feb 03, 2015 at 02:42pm
नई दिल्ली। सात फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के कार्टून वाले विज्ञापन पर विवाद के बाद आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका दावा किया। केजरीवाल ने कहा है कि छावनी क्षेत्र की चार ईवीएम की कल जांच की गई। जिसमें मशीनों के साथ छेड़छाड़ पाई गई। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीनों पर कोई भी बटन दबाने पर बत्ती बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल पर जलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें