क्यों नहीं होता है पछतावा यौन अपराधियों को
- 53 मिनट पहले
निर्भया
कांड ने भारत को अंदर से झकझोर कर रख दिया था और लोगों को अपने गिरेबान
में झांकने पर मजबूर किया. इस घटना से भारतीय जनमानस में निराशा, आक्रोश और
गुस्से की सुनामी आ गई थी.
नेताओं और जानी-मानी हस्तियों के बयानों
की वजह से भी ये मामला चर्चा में रहा, जिनमें देर रात लड़कियों के घूमने और
उनके छोटे कपड़े पहनने पर टिप्पणियाँ शामिल हैं. मिसाल के तौर पर मुलायम
सिंह, ममता बैनर्जी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे के बयान को याद
किया जा सकता है.इस हफ़्ते यह मामला गैंगरेप में शामिल एक बलात्कारी के बयान की वजह से सुर्खियों में आया है जिसमें उसने बलात्कार के लिए पीड़ित लड़की को ही दोषी ठहराया गया है.
जिम्मेवार
मुकेश सिंह का कहना है, "बलात्कार के वक़्त उसे (निर्भया को) विरोध नहीं करना चाहिए था. उसे चुपचाप बलात्कार होने देना चाहिए था. अगर ऐसा होता तो हम बिना कोई नुकसान पहुँचाए उसे छोड़ देते."
मौत की सज़ा पर मुकेश का कहना है कि न्यायालय इससे समस्या का समाधान नहीं निकाल रहा बल्कि उल्टे किसी भी बलात्कार पीड़िता के लिए खतरा बढ़ा रहा है कि बलात्कार के बाद उनका कत्ल कर दिया जाए ताकि बलात्कारियों के पकड़े जाने की संभावना कम हो जाए.
यौन अपराधियों के ऊपर काम करने वाले एक मनोवैज्ञानिक के रूप में मैं इस बलात्कारी के बयान से अचंभित नहीं हूँ, लेकिन मौत की सज़ा सिर्फ उन मामलों से निपटने के लिए है जिसमें यौन अपराधी पकड़े जाते हैं और जिन पर अपराध साबित होता है लेकिन उन अपराधियों का क्या जो कभी पकड़े ही नहीं जाते और फिर उन लोगों का भी क्या जो हम लोगों के बीच में होते हैं और उनके अंदर इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं.
वैज्ञानिक आकलन
इस मसले को समझने के लिए अब तक कई शोध किए गए हैं. इस संबंध में जहाँ 'फिंकेलहोर मॉडल' यौन अपराध के लिए पहले से लक्षण मौजूद होने की बात करता है तो वहीं 'वोल्फ मॉडल' यौन अपराध की चक्रीय प्रक्रिया की बात करता है.
ये दोनों मॉडल ही संज्ञानात्मक विकृतियों (कॉग्निटीव डिस्टॉर्शन) की अवधारणा पर आधारित हैं.
संज्ञानात्मक विकृतियां आम तौर पर वे तर्क होते हैं जिससे हम अपने कामों और व्यवहारों को तर्कसंगत और न्यायसंगत ठहराते हैं जिन्हें लेकर हम चिंतित रहते हैं या उसे बदलना चाहते हैं. मसलन हम रोज़मर्रा की ज़िंदगी में सिगरेट पीने, जंक फूड खाने, नियमित कसरत नहीं करने या पढ़ाई नहीं करने के लिए इसका सहारा लेते हैं ताकि ग़लत काम करने पर ही हमारे दिमाग़ का चैन न बिगड़े.
तर्कों का सहारा
उसके अंदर हमदर्दी नहीं पैदा होगी क्योंकि वे या तो पीड़िता के डर और पीड़ा को देखने में असमर्थ होते हैं या देखना नहीं चाहते हैं, दूसरे के जख्मों को महसूस नहीं कर पाते है और कहते हैं कि अगर विरोध नहीं किया गया होता तो ऐसा नहीं होता.
पीड़ित के पहनावे, हाव-भाव, और व्यवहार को दोषी ठहराना. पीड़िता को अपनी संपत्ति समझना और उस पर अत्याचार करना अपना हक़ समझना, ये सब यौन अपराधियों में बिल्कुल आम है.
तस्ल्ली देने वाली सोच जिसकी तहत वह अपने डर पर काबू करता है, मसलन, वो सोचता है कि भविष्य में पीड़िता को डेट पर ले जाएगा या उसके साथ शादी कर लेगा.
संज्ञानात्मक विकृतियों के दूसरे पहलुओं में यौन हिंसा, बलात्कार को लेकर मिथक, विरोधात्मक यौन धारणाएं, सेक्स को लेकर परंपरागत धारणाएं और औरतों के प्रति हिंसा को जायज मानने जैसी बातें शामिल हैं.
संभावना
शराब और ड्रग का नशा इस सोच को और मज़बूत बनाता है कि वे अपराध करने के बाद बच निकलेंगे.
निर्भया जैसी भयावह घटनाएं इस बात की तस्दीक करते हैं कि ऐसे मामलों को हम सिर्फ़ न्यायिक व्यवस्था के सहारे नहीं छोड़ सकते हैं, इसे सिर्फ गंभीरता से लेने के अलावा इसकी संभावना को कम करने के दिशा में भी बहुत कुछ किया जाना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें