रविवार, 3 मार्च 2013

Har din padhe dainik mulnivasi nayak. - Dilip verma








DanyakMulnivasi Nayak - Rahul verma Madhan Garh









मूलनिवासी नायक डेली पेपर - Rahul verma Madhan Garh







Sunday, March 03, 2013 
Search
Follwo us on: Facebook Follwo us on: Twiter Follwo us on: google+ RSS Mail to us Mail to us

करोड़ों की मलिका बनी ऐश-अभि की बेटी आराध्या

Sunday, March 03, 2013, 09:03
करोड़ों की मलिका बनी ऐश-अभि की बेटी आराध्याज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या-अभिषेक की एक साल की बेटी आराध्या बच्चन करोड़ों की मलिका बन गई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में आराध्या के माता पिता ने उसके नाम दुबई में 54 करोड़ की प्रोपर्टी खरीदी है। कुछ दिनों पहले ही अभिषेक और ऐश्वर्या ने आराध्या को एक बीएमडबल्यू गिफ्ट की थी। अब उसके नाम दुबई में करोड़ों की जमीन खरीदी है। मालूम हो कि आराध्या अभी एक साल की हुई है और अभी उसे अंकगणित का कुछ भी पता नहीं है।

आराध्या आजकल अपने दादू और दादी के साथ भोपाल में है। अमिताभ भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग में आजकल व्यस्त हैं। आराध्या ने अपनी दादी का मायका नहीं देखा था तो यह अच्छा मौका था कि आराध्या दादू की शूटिंग का भी आनंद ले और अपनी दादी का मायका भी देख लें। भोपाल में यह पहला मौका है जब अमिताभ अपने बेटे, बहू और पोती के साथ आए हैं।

PHOTOS: दुनिया का सबसे हिंसक शहर बना सबसे इनोवेटिव शहर

एजेंसी.  |  Mar 03, 2013, 09:10AM IST
 
मेडेलिन (कोलम्बिया). कोलंबिया का मेडेलिन शहर दुनिया का सबसे इनोवेटिव शहर बन गया है। मेडेलिन ने न्यूयॉर्क और तेल अवीव को मात देकर ‘इनोवेटिव सिटी ऑफ द ईयर’ का खिताब अपने नाम किया है। जिस तरह दुनिया के कई देशों में मेट्रो ट्रेन चलती है, उसी तरह यहां पर मेट्रो केबल कार चलती है। इसकी गति 16 किमी प्रति घंटा है।

पिछले 13 सालों में यहां के प्रशासन ने लोगों के लिए यातायात प्रणाली, पर्यावरण नीतियों, संग्रहालयों, स्कूल, लाइब्रेरी और सांस्कृतिक स्थलों पर काफी इनोवेशन किए हैं। ये देश कभी ड्रग्स के कुख्यात तस्कर पाब्लो एस्कोबार द्वारा शुरू किए गए जनसंहार की वजह से विश्व का सबसे हिंसक देश बन गया था। पुरस्कार देने से पहले सिटी ग्रुप, डब्ल्यूएसजे मैगजीन और अर्बन लैंड इंस्टीट्यूट ने दुनिया भर के 200 शहरों के विकास को जांचा है।

BMP Parti ka





अजब गज़ब दुनिया है मेडेलिन की

 रविवार, 3 मार्च, 2013 को 07:46 IST तक के समाचार

मेडेलिन
कोलंबिया के मेडेलिन को दुनिया के सबसे ज़्यादा सृजनशील शहर के ख़िताब से नवाज़ा गया है.
एक ग़ैर लाभकारी संस्था अर्बन लैंड इंस्टीच्यूट के ज़रिए आयोजित प्रतियोगिता में मेडेलिन को नए प्रयोग के लिहाज़ से सर्वाधिक अनूठा शहर बताया गया.
ड्रग्स उत्पादक संघों का गढ़ होने के लिए कभी मशहूर रहे मेडेलिन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल अख़बार और बैंकिग समूह सिटी के ज़रिए प्रायोजित इस प्रतियोगिता में तेल अवीव और न्यूयॉर्क को पीछे छोड़ दिया.
इस संस्थान के अनुसार मेडेलिन ने ग़रीब नागरिकों की कार्यक्षमता बढ़ाने में बेहतरीन कोशिश की है.
इस शहर में सक्षम मेट्रो और केबल कार तंत्र है जिससे लोगों को शहर के मुख्य केंद्र तक पहुंचने में आसानी होती है.
अर्बन लैंड इंस्टीच्यूट ने आठ श्रेणियों मसलन संस्कृति, रहने के अनुकूल माहौल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के आधार पर 200 शहरों की एक सूची बनाई. उसके बाद लोगों को इस लिहाज़ से टॉप शहरों के लिए ऑनलाइन मतदान करने के लिए कहा गया.
क्लिक करें पढ़े:कैंसे होंगे भविष्य के शहर
क्लिक करें तस्वीरों में देंखे शहरों की दुनिया

ख़ुश होने की वजह

अर्बन लैंड इंस्टीच्यूट का कहना है कि मेडेलिन ने आधुनिक इतिहास में सबसे उल्लेखनीय शहरी बदलाव किए हैं.
इसने मेडेलिन के नागरिकों के लिए सार्वजनिक जगहों, पुस्तकालयों, कला दीर्घाओं और इसके बुनियादी ढांचे की तारीफ़ की है.
"मेडेलिन ने आधुनिक इतिहास में सबसे ज्यादा उल्लेखनीय शहरी बदलाव किए हैं"
अर्बन लैंड इंस्टीट्यूट
इस शहर में बुनियादी सुविधाओं की बेहतर मिसाल इस बात से दी जा सकती है कि यहां एक विशाल एस्केलेटर और एक केबल कार है जो मेडेलिन की खड़ी ढलान वाले पहाड़ी इलाक़े में मौजूद ग़रीब इलाक़ों के निवासियों को घाटी में मौजूद शहर के मुख्य केंद्र तक आसानी से ले जाने का ज़रिया बनता है.
मेडेलिन के मेयर अनिबाल गेविरिया का कहना है कि यह ख़िताब शहर के 25 लाख निवासियों के लिए ख़ुशी की बात है.
अनिबाल गेविरिया ने उन कई योजनाओं की शुरुआत करने के लिए पूर्व मेयर सर्गियो फज़ाराडो की सराहना की जिनकी इस प्रतियोगिता में तारीफ़ की गई थी. हालांकि मेडेलिन अपने हिंसक इतिहास को पूरी तरह से दबाने के सक्षम नहीं रहा है.
दिसंबर में शहर के बाहरी इलाक़े के एक आलीशान घर में नौ लोगों के शव पाए गए थे.
पुलिस का मानना है कि वे मेडेलिन के एक आपराधिक गिरोह का शिकार हो गए जिनके कई सदस्य मूलतः मेडेलिन ड्रग्स कार्टेल के लिए काम करते थे.

डोंबारी बुरु

 झारखंड का जालियांवाला बाग है खूंटी जिले का डोंबारी बुरु आज से 122 साल पहले नौ जनवरी 1899 को अंग्रेजों ने डोंबारी बुरु में निर्दोष लोगों को ...