आपकी सोच से भी कहीं ज्यादा लंबी है रहस्यमयी 'ग्रेट वॉल ऑफ चाइना'
Source: एजेंसी | Last Updated 10:58(14/06/12)
विशेषज्ञों को दीवार से संबंधित 43721 साइट्स मिली हैं। ‘चाइना ग्रेट वॉल सोसायटी’ के निदेशक और विशेषज्ञ यान जियानमिन ने चाइना डेली अखबार को बताया, ‘पिछले आकलन के अनुसार चीन की दीवार मिंग राजवंश ने 1368-1644 के बीच बनवाई थी। लेकिन नए आकलन में पाया गया कि इसका निर्माण उस दौर के सभी राजवंशों ने कराया था।
किन राजवंश के पहले शासक किन शी हुआंग 221-206 ईसा पूर्व में इस मानव निर्मित सबसे बड़ी संरचना को बनवाने के लिए मशहूर हैं। लेकिन नए अध्ययन के मुताबिक इस दीवार का निर्माण सातवीं शताब्दी ईसा पूर्व में ही शुरू हो गया था।
यान के मुताबिक दीवार का सबसे पुराने ढांचे शांडोंग प्रात के की राज्य और हैनान प्रांत के चू राज्य में मिले हैं। ये दोनों 770-476 ईसा पूर्व के दौरान बनाए गए थे। इतने वर्षो में स्थानीय शासन और कंपनियों ने जगह जगह से दीवार तोड़कर पास की जमीन का उपयोग सड़क, भवन, कोयला खदान आदि विकसित करने के लिए कर लिया। इसके शेष भाग जमीन के नीचे दब गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें