रविवार, 17 जून 2012


आपकी सोच से भी कहीं ज्यादा लंबी है रहस्यमयी 'ग्रेट वॉल ऑफ चाइना'

Source: एजेंसी   |   Last Updated 10:58(14/06/12)
 
 
बीजिंग।ग्रेट वाल आफ चाइना या चीन की दीवार की लंबाई अंदाज से ढाई गुणा ज्यादा निकली है। यह खुलासा राजकीय सर्वेक्षण से हुआ है। चीन की संवाद एजेंसी शिन्हुआ में प्रकाशित शोध के मुताबिक चीन की दीवार की लंबाई 21,196.18 किलोमीटर है। जो साल 2009 में किए सर्वेक्षण में आंकी गई 8850 किलोमीटर से काफी ज्यादा है।

विशेषज्ञों को दीवार से संबंधित 43721 साइट्स मिली हैं। ‘चाइना ग्रेट वॉल सोसायटी’ के निदेशक और विशेषज्ञ यान जियानमिन ने चाइना डेली अखबार को बताया, ‘पिछले आकलन के अनुसार चीन की दीवार मिंग राजवंश ने 1368-1644 के बीच बनवाई थी। लेकिन नए आकलन में पाया गया कि इसका निर्माण उस दौर के सभी राजवंशों ने कराया था।

किन राजवंश के पहले शासक किन शी हुआंग 221-206 ईसा पूर्व में इस मानव निर्मित सबसे बड़ी संरचना को बनवाने के लिए मशहूर हैं। लेकिन नए अध्ययन के मुताबिक इस दीवार का निर्माण सातवीं शताब्दी ईसा पूर्व में ही शुरू हो गया था।

यान के मुताबिक दीवार का सबसे पुराने ढांचे शांडोंग प्रात के की राज्य और हैनान प्रांत के चू राज्य में मिले हैं। ये दोनों 770-476 ईसा पूर्व के दौरान बनाए गए थे। इतने वर्षो में स्थानीय शासन और कंपनियों ने जगह जगह से दीवार तोड़कर पास की जमीन का उपयोग सड़क, भवन, कोयला खदान आदि विकसित करने के लिए कर लिया। इसके शेष भाग जमीन के नीचे दब गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

डोंबारी बुरु

 झारखंड का जालियांवाला बाग है खूंटी जिले का डोंबारी बुरु आज से 122 साल पहले नौ जनवरी 1899 को अंग्रेजों ने डोंबारी बुरु में निर्दोष लोगों को ...