चीन की पहली महिला आज जाएगी अंतरिक्ष यात्रा पर
Source: एजेंसी | Last Updated 11:11(16/06/12)
लियू के इस मिशन के साथ रवाना होने के साथ चीन अंतरिक्ष में किसी महिला को भेजने वाला तीसरा देश बन जाएगा। इससे पहले रूस और अमेरिका महिला अंतरिक्षयात्री भेज चुके हैं। यह दल शनिवार शाम गोबी मरूस्थल स्थित प्रक्षेपण केंद्र से उड़ान भरेगा।
राष्ट्रीय टेलीविजन पर संबोधन
कड़ी प्रतिस्पर्धा में उड़ान के लिए चुने जाने के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर लियू यांग समेत उनके दो पुरुष सहयात्री जिंग हेंगपिंग और लियू वांग ने संबोधित किया। चालक दल के तीनों सदस्य पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्व पायलट हैं। चीन के सत्तारूढ़ दल कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य तीनों अंतरिक्ष यात्री ‘जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर’ से शेनझोउ-9 अंतरिक्षयान से उड़ान भरेंगे।
देश के पहलेमानव सहित स्पेस डॉकिंग का मकसद अंतरिक्ष में पहले से ही धरती का चक्कर लगा रहे अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ना है। चीन में अंतरिक्ष कार्यक्रम मुख्यालय के अनुसार, ‘33 वर्षीय लियू शेनझोउ-9 के चालक दल का हिस्सा होंगी। इसका प्रक्षेपण चीन के गोबी रेगिस्तान स्थित जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से किया जाएगा।’
अंतरिक्ष से देश की सुंदरता देखूंगी
जब मैं पायलट थी, आसमान में उड़ती थी। अब मैं एक अंतरिक्ष यात्री हूं, अंतरिक्ष में उडूंगी। यह ज्यादा ऊंची और अच्छी उड़ान होगी। अपना काम खत्म करने के अलावा मैं अंतरिक्ष के बेहतर पर्यावरण का अनुभव लेना चाहती हूं। अंतरिक्ष से धरती और अपने देश की सुंदरता की तारीफ करना चाहती हूं।’
-लियू यांग, महिला अंतरिक्षयात्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें