मंगलवार, 21 मई 2013
दिनांक 1952013 को बहुजन मुकित पार्टी की समीक्षा मीटिंग लखनऊ में कृष्णा नगर थाने के सामने आर्शीवाद वेक्टम हाल में सम्पन्न हुआ। इस समीक्षा मीटिंक में एड.जे.एस कश्यप (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन मुकित पार्टी) और डा.एस.अकमन (राष्ट्रीय महासचिव, बहुजन मुकित पार्टी) और मा. प्रवेन्द्र प्रताप सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, बहुजन मुकित पार्टी) और अनेक गणमान्य उपसिथति थे। इस कार्यक्रम का संचालन एड. सूर्यभान पटेल कर रहे थे। इस समीक्षा मीटिंग में प्रदेश में बहुजन मुकित पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतु आने मुददो पर बहस किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एड.जे.एस कश्यप (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन मुकित पार्टी) ने कहा कि आज
शासक वर्ग हमारे मूलनिवासियाें की कोर्इ भी समस्याआें पर ध्यान नहीं दे रहा है इसका मूलकारण है कि हमारे बीच जो दलाल-भडवे है वे उनका इस्तेमाल करके वोट बैंक को अपने तरफ करके मूलनिवासी समस्याआें से मुँह मोड़ लेते है इसलिए बहुजन मुकित पार्टी अब मूलनिवासियों की समस्याआें का अन्त करने और उनको इस देश में उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में आने 400 प्रत्याशी को मैदान में उतर रही है। और इस कार्यक्रम में उपसिथत डा.एस.अकमल (राष्ट्रीय महासचिव, बहुजन मुकित पार्टी) ने कहा कि आज शासक वर्ग इस देश में अपना कब्जा हर क्षेत्र पर बनाता जा रहा है और इस अवैध कब्जे के चलते वह सभी के हक और अधिकार खाते जा रहे है आज इस देश में और खास कर उŸार प्रदेश में मुलसमानाें के साथ बहुत गलत हो रहा है। हालही में बनी नर्इ सरकार ने मुसलमानाें को 18 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया परन्तु पूरा करने से कतरा रहा है। अब बहुजन मुकित पार्टी ने सभी के हक और अधिकार की लड़ार्इ लड़ने को तैयार है। और वह आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 अन्त में मा. प्रवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की सरकारें हमारे मूलनिवासियों की समस्याआें को सुनने को तैयार नहीं है इसलिए इस पार्टी का नव-निर्माण किया गया है कि जिससे हमारे मूलनिवासियाें की समस्याओं का समाधान किया जा सके। और इस मंच का संचालन करते हुए एड.सूर्यभान पटेल ने उपसिथति सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और। कार्यक्रम का समापन की घोषणा इस आशा पर किया कि आने वाले 2014 के लोकसभा चुनावा में बहुजन मुकित पार्टी प्रदेश में सर्वोच्चम शिखर होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...
-
तिरूपति बालाजी एक प्राचानी बौद्ध क्षेत्र-डा.के.जमनादास भगवान तिरूपती बालाजी एक बौद्ध क्षेत्र है यह लेखक का दावा है सशक्त सिद्धान्तों पर तथ...
-
!! प्राचीन समाज में यौन व्यवहार !! मनुष्य के यौन व्यवहार में एक से एक विचित्रताएं मिलती हैं। आदिम युग में मनुष्य पशुओं की तरह ...
-
मूलनिवासी बहुजन महापरुष जिन्होंने मूलनिवासी बहुजनो की आजादी के लिए अपनी पूरी जिन्दगी लगा दिया हम सभी मूलनिवासी बहुजनो को इन मूलनिवास...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें