मंगलवार, 20 अगस्त 2013

गांधीजी की मृत्यु पर संघ वालो ने जो खुशिया मनाई और मिठाइयां बांटी

गांधीजी की मृत्यु पर संघ वालो ने जो खुशिया मनाई और मिठाइयां बांटी

गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 18 जुलाई1948 के दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जो पत्र लिखा उसमे गांधीजी की हत्या और RSS. की भूमिका का स्पष्ट उल्लेख है. उन्होंने लिखा - "हमारी रिपोर्ट इस बात की पृष्टि करती है कि RSS और हिंदू महासभा ये दो संगठन विशेषत: आरएसएस की गतिविधियोने देश में धृणा का ऐसा वातावरण पैदा किया जिसके परिणाम स्वरूप गांधीजी की हत्या हो गई."
http://www.hindi.mkgandhi.org/shishu_katha/shishu_katha.htm&;docid=eDcO3fJuy9dOUM&imgurl=http://www.hindi.mkgandhi.org/shishu_katha/imgs/Scan0026.jpg&;w=300&h=692&ei=fZgNUvfkN4uCrgf9qoDgBA&zoom=1&ved=1t:3588,r:4,s:0,i:90" class="rg_l" style="background-color: rgb(204, 204, 204); display: inline-block; height: 194px; position: absolute; text-decoration: none; width: 84px; color: rgb(37, 24, 181); cursor: pointer; left: 0px; background-position: initial initial; background-repeat: initial initial;">
गृहमंत्री वल्लभभाई पटेल ने 11 सितम्बर 1948 को गोलवलकर को लिखे पत्र में कहा कि "उनकी (गांधीजी की) मृत्यु पर संघ वालो ने जो खुशिया मनाई और मिठाइयां बांटी, इस से उनकी और विरोध बहुत बढ़ गया और सरकार को संघ के खिलाफ कार्यवाही करनी पड़ी." ('आउटलुक' हिंदी साप्ताहिक ६ सितम्बर २००४)

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...