देश मंे 85 प्रतिशत मूलनिवासियांे की बढद्य़ती जाग्रति से शासक वर्ग यानि यूरेशियन ब्राह्मणांे के बेचैनी हो रही है। दिनांक 17/9/2014 को बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा का संयुक्त मण्डल स्तरीय अधिवेशन सन्त रविदास छात्रावास, सहारनपुर मंे ऐतिहासिक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम अधिवेशन का उद्घाटन मा.विक्रम चन्द्र (से.जिला गन्ना अधिकारी) ने किया इस कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि मा.के.के.पुष्कर (से.नि.पुलिस अधीक्षक) एवं विशेष अतिथि मा.सत्यवीर आर्य (प्रधानाचार्य, भूतेश्वर इण्टर काॅलेज सहारनपुर) रहे। वक्ता के रूप में मा. बृजगोपाल (प्रान्तीय महामंत्री शिक्षक संगठन), मा.सीताराम सहगल (जिलाध्यक्ष शिक्षक संगठन) मा.सोमवीर नागर (क्षेत्रीय अध्यक्ष रोडवेज) मा.अमल्का अख्तर, मा. इंजि.अजीत सिंह, मा.अतर सिंह के साथ बामसेफ प्रदेश प्रभारी सचिन तोरणे, मा.इंजि.डी.पी.सिंह, मा.राजेश्वर दयाल, मा.विनोद तेजियान (मण्डल को-आडिनेटर, बीएमपी) तथा मा.इन्तखा आजाद ने भी अधिवेशन को संबोधित किया। इस विशाल अधिवेशन की खास बात ये रही कि कार्यक्रम स्थल पूर्ण रूप से खचा-खच भरा हुआ था और लोग बसांे, टैक्टर-ट्राली तथा अन्य साधनांे एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सुनने और मैदान में जगह न मिलने के कारण मुख्य मार्ग के दोनांे ओर खड़े होकर वक्ताओं के विचारांे को सुन रहे थे। इससे यह साबित होता है कि मूलनिवासी समाज मंे तेजी से जाग्रति बढ़ रही है। जिससे दुश्मन यानि यूरेशियन विदेशी ब्राह्मण की नींद हराम हो रही है।
इस विशाल अधिवेशन का संचालन प्रेमचन्द्र योग ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने मंे पूर्णकालि कार्यकर्ता गोपाल शाब्दी व अशोक कुशवाहा का विशेष योगदान तथा मा.चन्द्र किरण (मण्डल अध्यक्ष, बामसेफ) के द्वारा दूर दराज से आये महिला, युवा तथा पुरूषांे का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस विशाल अधिवेशन का संचालन प्रेमचन्द्र योग ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने मंे पूर्णकालि कार्यकर्ता गोपाल शाब्दी व अशोक कुशवाहा का विशेष योगदान तथा मा.चन्द्र किरण (मण्डल अध्यक्ष, बामसेफ) के द्वारा दूर दराज से आये महिला, युवा तथा पुरूषांे का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें