रविवार, 16 अगस्त 2015

मा. सावित्री बौद्ध


बामसेफ की महिला विंग राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ उ.प्र. की वरिष्ठ कार्यकर्ता मा. सावित्री बौद्ध की आकस्मिक निधन दिनांक 15अगस्त 2015 को एक सड़क दुर्घटना मे हो गया ! जिनका अन्तिम संस्कार 16 अगस्त को उनके जनपद रमाबाई नगर मे सन्पन्न हुआ !उनके परिवार के लोगो ने कहा कि पूरा संगठन हमारा परिवार है !इसलीय राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की राष्ट्रीय प्रचारक आयु.निशा मेश्राम ने उनके पति और बच्चो के अनुरोध पर उनकी चिता को अग्नि दी !

कोई टिप्पणी नहीं:

विपिन सर (Maths Masti) और मैं

  विपिन सर (Maths Masti) और मैं विपिन सर (Maths Masti) और मैं