गिनीज बुक ऑफ द र्वल्ड रिकार्डस के मुताबिक,
इंश्योरेंस के इतिहास में मोनालिसा की पेंटिंग सबसे अधिक है। इसका बीमा 14
दिसम्बर, 1962 को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 500 करोड़ रुपये) में किया
गया जिसकी कीमत आज के दौर में 768 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 3,840 करोड़
रुपये) हो गई है। इससे पहले वॉन गॉग की पेंटिंग भी 1987 में 24.75 मिलियन
डॉलर (करीब 123 करोड़ रुपये ) में बिकी थी जिसका बाजार मूल्य आज के दौर में
करीब 81 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 405 करोड़ रुपये) है। जहां तक वि की
महान कलाकृतियों की बात है तो पाब्लो पिकासो की न्यूड, ग्रीन लीव्स और बस्ट
नामक कलाकृति 478 करोड़ रुपये में बिकी है तो गियाकॉमेटी की कलाकृति
‘वाकिंग मैन’ 468 करोड़ रुपये में बिकी। पॉल केजेने का ‘कार्ड प्लेयर्स’ आज
के दौर में सबसे महंगी पेंटिंग है।
मोनालिसा की हंसी भी कम नहीं
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें