शनिवार, 11 जनवरी 2014

www.rahul verma.com



राष्ट्रमाता माँ जिजाऊ के 506 वें जयन्ती पर मूलनिवासी नायक परिवार की ओर से हार्दिक सदेच्छाएँ व्यक्त करते है क्योंकि जिन्हाेंने महान सपूत शिवाजी को जन्म देकर एक योद्धा रूप में तैयार करने का काम किया साथ ही प्रजा की कुशालता के लिए अपनी भूमिका को एक साहसी स्त्री शकित की पहचान दी जिसके चलते पेशवाआें को नानी याद दिलार्इ ऐसी स्त्री शकित को हमें याद करने के साथ आज उनसे प्रेरणा लेना होगा साथ ही पुरूषों की भांति स्त्रीयों को समाज जागृति में मां जिजाऊ की तरह आगे आने की जरूरत है जिन्हाेंने शिवाजी महाराज जैसे सपूत को जन्म दिया है । वैसे सपूतों की आज जरूरत है तो आज महिलाओं को जिजाऊ का दर्जा देने के  लिए उन्हें  प्रोत्साहन करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

डोंबारी बुरु

 झारखंड का जालियांवाला बाग है खूंटी जिले का डोंबारी बुरु आज से 122 साल पहले नौ जनवरी 1899 को अंग्रेजों ने डोंबारी बुरु में निर्दोष लोगों को ...