रविवार, 12 जनवरी 2014

www.rahul verma.com

डा.सोमनाथ निवासी जौनपुर, सरकारी सेवा स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, बनारस में थे वह जो बामसेफ के प्रदेश उपाध्यक्ष थे। जिनका शुक्रवार सुबह 3.40 बजे इंतकाल हो गया। इस दु:ख की घड़ी में उनके दो पुत्र एवं पतिन के साथ बामसेफ, भारत मुकित मोर्चा एवं सम्पूर्ण बहुजन समाज की ओर से शोक व्यक्त किया जाता है।
डा.शोमनाथ जी की किडनी में इन्फेक्शन था वह बामसेफ के 30वें राष्ट्रीय अधिवेशन में  उपसिथत थे उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर मा.वामन मेश्राम जी के आदेश पर पीजीआर्इ में तुरन्त प्रभाव से भर्ती किया गया था साथ ही सारा खर्च संगठन निर्वहन कर रहा था यहां तक खून की जरूरत पड़ने पर बामसेफ के पूर्णकालिक कार्यकर्ताआें ने दिया लेकिन दु:ख रहा कि सभी प्रयास करने के बावजूद वह अपनी अनितम सांस लेकर विदा हो गये। लेकिन अपने कार्य, निष्ठा, समर्पण भाव की शैली की यादे छोड़ गये जो हर व्यकित को प्रेरणा देने का काम करती है। ऐसे महान व्यकित की बामसेफ के लिए क्षति है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.वामन मेश्राम जी को फोन से अवगत करवाया गया तो शोक व्यक्त किया।
बामसेफ भवन लखनऊ में उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया और उनके कार्यो पर चर्चा की गर्इ जिसमें मा.मुकेश रंगीला (बामसेफ कार्यालय सचिव) ने उनके कार्यो की जानकारी दी, मा.विजय सिंह (राष्ट्रीय प्रचारक, बामसेफ) ने उनके साथ बिताये पलो को याद करते हुए बताया अन्त में सवार्इ राम पुनड़ (संपादक दै.मू.ना) ने भी अपने विचार रखते हुए ऐसे सामाजिक व्यकित से प्रेरणा लेने की बात कहीं। इस शोक सभा में बामसेफ के सभी फुलटार्इमर राहुल वर्मा, महेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, जयप्रकाश भारती, विपिन वर्मा, दिनेश कुमार, विशाल बाबू, अभिषेक, आनन्द बगाटे, बृजमोहन, विकास सुनील, स्वामी दयाल शाकय, जितेन्द्र मौर्य, उमेश गौतम, राकेश जी, शरद मौर्या आदि उपसिथत थे। प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों को सूचना मिलते ही बामसेफ भवन से जानकारी मांगी शोक व्यक्त किया जिसमें प्रमुख रूप से इम्पा, रा.मू.संघ, किसान मोर्चा, इला आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...