सोमवार, 14 जुलाई 2014

bahujan mukti party












अम्बेडकर नगर/दै.मू.समाचार
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव मा.सूर्यभान पटेल एवं डा.नन्दलाल (प्रदेश अध्यक्ष, इम्पा) के सहनेतृत्व में आम बजट के विरोध मंे कलेक्ट्रेट मुख्यालय गेट पर आम बजट की प्रतियों को जलाकर विरोध जताया। प्रदेश महासचिव ने बताया कि मोदी सरकार की आम बजट गरीबों, मजलूमों के साथ छलावा है।। आम आदमी महंगाई से वस्तु है। शिक्षा पर कोई नियंत्रण सरकारांे की नहीं रही। निजी संस्थाआंे को बढ़ावा देकर शिक्षा चैपट किया जा रहा है। किसानों का बाजिव श्रम मूल्य निर्धारित किये जाने मंे किसानों को नहीं बुलाया जाता है। बगैर किसानों को सम्मिलित किये हुए सरकार समर्थन मूल्य तय करता है। जिससे किसानों को वाजिब मूल्य न मिलने के कारण अभाव में आकर महंगा दर महंगा साहूकारों से कर्ज लेकर सरकार एवं पूंजीपतियों के मकड़जाल मंे फंसा हुआ है। केवल पूंजीपतियों को सरकार बढ़ावा देकर के डण्डे और बन्दूक के नोक पर सरकार चला रही है। सेज, एफडीआई आदि काले कानून पास करके मार रही है। महंगाई निरन्तर बढ़ रही है। कालाबाजारी, गोदामीकरण इस नयी सरकार मंे खुब हो रहा है। कहने के लिए अच्छे दिन आने वाले थे इतने ही समय मंे बुरा दिन आ चुका है। पढ़े लिखे बरोजोगार हो रहे है। कोर्ट-कचहरी में बम-बाजी जैसी घटनाएं बढ़ रही है। आम जनमानस असुक्षित महसूस कर रहा है। इन सबके विरोध के धरना प्रदर्शन के माध्यम से आम बजट 2014 की प्रतियां जलाकर विरोध किया गया। प्रदर्शन मंे निम्न लोग उपस्थित रहे। मा.सूर्यभान पटेल (प्रदेश महासचिव, बहुजन मुक्ति पार्टी), डा.नन्दलाल (प्रदेश अध्यक्ष, इम्पा), ओ.पी.निगम (जिलाध्यक्ष, बहुजन मुक्ति पार्टी), रामलाल (कोषाध्यक्ष, बीएमपी), भगवानदास विश्वकर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीएमपी), लालजी गौतम (वि.अ.टाण्डा), पिन्टू प्रधान जिला उपध्यक्ष बीएमएम, विकास कुमार सक्सेना (भामुमो, टाण्डा), राकेश प्रसाद, राम, क्षितिज कुमार (प्रदेश महासचिव, विद्यार्थी मोर्चा), सलमा खातून शोभावती, विनय कुमार, फूलचन्द्र, अनिल कुमार, केडी रंजन अर्जुन, ओ.पी.रंजन आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...