शनिवार, 27 सितंबर 2014

www.rahul verma.com












शासक जातियांे ने हमेशा मूलनिवासियों के खिलाफ बजट में षड्यंत्र किया है-मा.वामन मेश्राम
वाराणसी/दै.मू.समाचार
राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान के अंतर्गत बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा का संयुक्त मण्डल स्तरीय अधिवेशन दिनाँक 25/09/14 को नगर निगम प्रेक्षागृह, सिगरा वाराणसी मंे अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न हुआ इस विशाल कार्यक्रम का उद्घाटन मा. छांगूर प्रसाद मौर्य (जिला उद्यान निरीक्षक गाजीपुर) ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. मोहम्मद नसरूल्ला अन्सारी (सेवानिवृत्त, मुख्य सेवाधिकारी, बी.एस.एन.एल) एवं प्रोफेसर अशोक कुमार (डी.सी.एस.के. डिग्री कालेज मऊ) रहें। तथा विशिष्ट अतिथि मा. अनुपति यादव (पूर्ण न्यायधीश जौनपुर) थे। इस विशाल अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए मा. छाँगुर प्रसाद मौर्य (जिला उद्यान निरीक्षक गाजीपुर) ने कहा कि शाासक वर्ग यूरेशियन  है  शासक वर्ग देश में सत्ता पर काबिज होकर अल्पसंख्यक होकर हमें अल्प संख्यक घोषित करता यह कितने विडम्बना की बात आज जो देश में आतंकवाद की समस्या हैं यह इन्ही यूरेशियन ब्राह्मणों की देन हैं इसी आतंकवाद के नाम पर वह मुसलमानों का कत्लेआम करके खत्म करना चाह रहा हैं जबकि सच्चाई यह हैं कि 3.5 प्रतिशत शासक वर्ग 15 प्र्रतिशत मुसलमानों को अल्पसंख्यक घोषित कर रहा हैं और अपने आपको शासक घोषित कर रहा हैं जिसे हमारा समाज नही समझ रहा हैं। इसी कड़ी में मा. प्रो. अशोक कुमार (डी.सी.एस.के डिग्री कालेज) ने कहा कि शासक वर्ग पढ़े-लिखे बेरोजगारो को सिर्फ कौशल विकास प्रशिक्षण का लाॅलीपाॅप दिखा रहा हैं जब कौशल विकास प्रशिक्षण पूरे भारत के शिक्षित युवाओं का सत्यानाश करने का मिशन हैं।
 क्योंकि इसकी आड़ में शासक वर्ग सरकारी क्षेेत्र का निजीकरण कर रहा है। इस कार्यक्रम को प्रबोधन करते हुए मा. अनुपति यादव (पूर्व न्यायधीश) ने कहा कि आज न्यायिक प्रक्रिया पूरी तरह से इन्ही यूरेशियन ब्राह्मणांे के नियन्त्र में इसीलिये हमारे मूलनिवासी समाज को न्याय मिलने में बहुत समय लग जाता हैं क्योंकि कानून अर्थात न्यायपालिका इन्ही यूरेशियन ब्राह्मणों के घर बन्धुआ मजदूर हैं। जो लगातार 85 प्रतिशत मूलनिवासियों के खिलाफ हमेशा ही निर्णय देती रही हैं और आज भी दे रही हैंै। भारत मंे इस समय करीब 3 करोड़ मुद्दे मे विचाराधीश हैं जिसमें से 90 प्रतिशत मुकदमे मूलनिवासियांे के हैं। इस विशाल अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए मा. वामन मेश्राम साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष, बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा) ने अपने प्रबोधन में कहा कि शासक वर्ग ने संसद में जो बजट आज तक पेश किया है उसमें मूलनिवासी समाज को उनकी संख्या मंे बजट में हिस्सा नहीं दिया जा रहा हैं अभी हाल ही मंे संसद में जो बजट पेश हुआ इस बजट में अलग अलग तरह की योजनाऐं बनाई गयी हैं मगर शासक वर्ग ने इन योजनाओं को लागू करने के लिए बहुत ही कम धन राशि का प्रावधान किया गया हैं केन्द्र सरकार के द्वारा 1794892 करोड़ का बजट पास किया अर्थात देश के कल्याण के लिए  भारत ने 1794892 हजार करोड़ का धन रखा जिस में करीब 12 लाख करोड़ से अधिक का धन जनता से टैक्स के रूप में अर्जित किया हैं और 6 लाख करोड़ रूपये का कारपोरेट घरानों को राहत देने के लिए पैकेज दे दिया हैं और देश को अन्न पैदा करके खिलाने वाले किसानांे के लिए इस मोदी सरकार ने 15531 करोड़ किसानों के कल्याण के लिए रखा हैं इस समय देश में खेती करने वाले लोगो की संख्या 62 करोड़ हैं यदि इस धन राशि में 62 करोड़ का भाग दे दिया जाय तो भारत सरकार की असलियत सामने आ जाती हैं जिसमें केन्द्र की नई मोदी सरकार प्रत्येक किसान के ऊपर 185/वर्ष रूपये कल्याण के लिए रखा इसी से केन्द्र सरकार की बेरोजगारो के लिए सुरक्षा एवं रोजगार के लिए इसी प्रकार से बहुत ही कम राशि रखी गयी ऐसा कार्य शासक वर्ग क्यों कर रहा हैं शासक वर्ग नहीं चाहता कि यहाँ केे मजदूरो और किसानो की हालत कभी ठीक न हो क्योंकि यही उसकी व्यवस्था के लिए हित में है इन षड्यन्त्रों की जानकारी हमारे समाज को ब्राह्मणवादी व्यवस्था के कारण हो ही नही पाती हैं। इस कार्यक्रम को मा. प्रोफेसर एस.के.गौतम, मा. शिवमोहन श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ), मा. प्रो. ज्ञानदास अम्बेडकर (इण्ीण्न), प्रो. धीरेन्द्र पटेल, मा. चन्द्रकान गुप्ता, मा. मुन्नीलाल (संगीत शिक्षक), आयु. सुभावती (प्रधानधयापिका ) तथा मा.गजराज रावत  (सुपरवाइजर) ने भी सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम के अन्त में वाराणसी मण्डल यूनिट ने मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दो फुलटाईमर तथा 1 लाख 31 हजार रूपये आन्दोलन निर्माण निधि के रूप में भेट किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उद्धव प्रसाद (मण्डल महासचिव बामसेफ) डा. केशव प्रसाद, प्रो. आर.आर.इण्डियन, अमित सेठ, मनीष सोनकर, पप्पू (जिलाध्यक्ष मजदूर संघ) रानी गौतम, आयु रिकूं एडवोकेट, रामराज, रमाकान्त जायसवाल, अजय शास्त्री आयु. विद्या देवी का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

 रानी फाॅल / रानी जलप्रपात यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्...