रानी फाॅल / रानी जलप्रपात
यह झारखण्ड राज्य के प्रमुख मनमोहन जलप्रपात में से एक है यहाँ पर आप अपनी फैमली के साथ आ सकते है आपको यहां पर हर प्रकार की खुशी मिलेगी चाहे आप नहाना पसंद करते हो या हरियाली पसंद करते हो या ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों पर चलना पसंद करते हो यहां पर सब कुछ एक साथ मिलेगा।
यह जलप्रपात इतना सुंदर हरियाली और चारो तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है कि इसकी सुंदरता को बयान नहीं किया जा सकता है यहां पर एक बार आने के बाद आप को ऐसा लगेगा कि हम यहीं पर अपना घर बना ले। ऐसी सुंदरता जो मन को मोह लेती है साथ में आप अपने परिवार के साथ पार्टी का भी आनंद ले सकते है।
कैसे पहँचे
यह झरना जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर खूँटी-तमाड़ रोड पर स्थित है। यह तजना नदी पर स्थित है। रानी फॉल को रेत नदी के साथ धीमी नदी के प्रवाह के लिए जाना जाता है जो जिसके पर्यटकों के लिए सुरक्षित माना जाता है।
कैसे पहुंचे- सड़क द्वारा यह जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दुरी पर है। यह खूँटी-तमाड़ रोड में स्थित है।