शादी बिना बच्चा, तो लगेगा जुर्माना!
मंगलवार, 4 जून, 2013 को 19:55 IST तक के समाचार
बिन ब्याही माँओं पर जुर्माने को लेकर मध्य क्लिक करें
चीन में एक क़ानून पर बहस छिड़ी हुई है.
इसमें क्लिक करें
बिन ब्याही माँओं के साथ-साथ उन माँओं पर जुर्माना लगाने का
प्रावधान होगा जिन्हें किसी शादीशुदा मर्द से बच्चे हुए और उन्हें इसकी
पहले से जानकारी थी.
इसे लागू करने का मक़सद परिवार नियोजन बताया गया है, ताकि जन्म दर काबू में रखी जा सके.
प्रशासन ने शुक्रवार को क़ानून का ड्राफ्ट जारी किया. इस बारे में आम जनता से 7 जून तक सुझाव मांगे हैं. अगर क़ानून लागू हुआ तो ये 2010 में बने इसी तरह के नियमों की जगह लेगा.
आय का दोगुना जुर्माना
क़ानून के ड्राफ्ट में कहा गया है कि एक क्लिक करें बिन ब्याही माँ को पिछले साल की अपनी औसत आय के दोगुने के बराबर जुर्माना देना होगा.चीन के परिवार नियोजन क़ानून के मुताबिक क़ानून का उल्लंघन करने वालों को ‘सामाजिक क्षतिपूर्ति शुल्क’ देना होता है. अगर वो सरकारी कर्मचारी हैं तो उन्हें प्रशासनिक दंड भी भुगतना पड़ता है.
"बग़ैर शादी किए बच्चे पैदा करने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान तो पूरे चीन में काफी समय से है."
प्रोफ़ेसर जॉई जॉनवू, रेनमिन यूनिवर्सिटी
वूखान के एक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय और खूबे प्रोविंस के क़ानूनों में भी किसी बिन ब्याही माँ को बच्चा पैदा करने की इजाज़त नहीं है.
हालांकि ऐसे मामलों में सज़ा का ज़िक्र उतना साफ नहीं है, जैसा प्रावधान वूखान के इस नए प्रस्तावित क़ानून में है.
अपना नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर इस अधिकारी ने बताया कि ‘वूखान का आयोग जनता के सुझावों का ख़्याल रखेगा. इसके बाद संशोधित क़ानून का ड्राफ्ट मंज़ूरी के लिए पीपुल्स कांग्रेस में रखा जाएगा.’
‘जुर्माना लगाने का क़ानून काफ़ी पुराना’
रेनमिन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सोश्योलॉजी एंड पॉपुलेशन स्टडीज़ के डायरेक्टर जॉई जॉनवू कहते हैं कि शादी के पंजीकरण के बिना बच्चे पैदा करने का रिवाज़ क़ानूनन मान्य नहीं है.उन्होंने कहा, ‘बग़ैर शादी किए बच्चे पैदा करने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान तो पूरे चीन में काफी समय से है.’
‘सामाजिक जटिलताओं का ध्यान नहीं रखा’
"ये क़ानून एक मज़ाक है. अगर कोई महिला बग़ैर शादी किए टेस्ट ट्यूब बेबी पाने की इच्छा रखती है तो क्या उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा?"
प्रोफेसर वांग चिऑन्ग, वुहान यूनिवर्सिटी
उनका कहना है कि जैसे-जैसे चीनी समाज और खुलता जा रहा है, पारिवारिक विविधता भी बढ़ रही है और नई समस्याओं ने परिवार नियोजन को ज़्यादा जटिल बना दिया है.
वुआन कहते हैं कि ‘मिसाल के लिए पिछले कुछ सालों में ऐसे लोग बढ़े हैं, जो क्लिक करें अकेले रहना पसंद करते हैं. अगर ये क़ानून लागू हुआ, तो ऐसे लोग क़ानूनन बच्चे पैदा नहीं कर पाएंगे, जो अजीब बात है.’
'टेस्ट ट्यूब बेबी पर भी जुर्माना?'
वो आगे कहते हैं कि ‘इसके अलावा आप ये कैसे तय कर सकते हैं कि किसी बिन ब्याही माँ को इसका इल्म है या नहीं कि उसके बच्चे का क्लिक करें पिता शादीशुदा है या नहीं’वुआन का मानना है कि इस क़ानून को लागू करने से पहले इस पर ज़्यादा तफ़्सील से बात करने की ज़रूरत है.
क़ानून को लेकर शहर के बुद्धिजीवियों और बाशिंदों में पहले से विवाद जारी है. वुहान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वांग चिऑन्ग कहते हैं कि ‘ये क़ानून एक मज़ाक है. अगर कोई महिला बग़ैर शादी किए टेस्ट ट्यूब बेबी पाने की इच्छा रखती है तो क्या उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा?’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें